जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत परसुडीह खाद्यन्न बाजार समिति पर पहुंचे रांची के मार्केटिंग बोर्ड के सेक्रेटरी दीपक प्रसाद जहां बाजार समिति के दुकानदारों ने बाजार की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जहां बाजार समिति के अध्यक्ष दीपक भलोटिया नें बाजार समिति की सारी समस्याएं जर्जर अवस्था पर सड़क, पीने की पानी की कमी, जर्जर अवस्था पर दुकानें एवं भवन, स्ट्रीट लाइट की कमी, स्वच्छ करने की परेशानी एवं नालियों में गंदे पानी बह रहे सभी मूल सुविधा से अवगत करवाया जहां जांच में आए मार्केटिंग बोर्ड के सेक्रेटरी दीपक प्रसाद सारी बातों से अवगत होकर पूरे बाजार समिति का निरीक्षण किया सारी समस्याओं से अवगत होकर मीडिया से बात कर बताया कि सभी व्यापारियों ने अपने-अपने पक्ष रखते हुए समस्या से अवगत करवाया जहां उन्होंने कहा कि समिति स्तर से जो भी सुविधाएं होगी उसे पूरा करेंगे और जो बड़ी समस्या है उसे बोर्ड स्तर पर लाकर वरीय पदाधिकारियों को संज्ञान कराएंगे.
इसकी सारी जानकारी मार्केटिंग बोर्ड के सेक्रेटरी दीपक प्रसाद ने दिया।