जमशेदपुर: चक्रधर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू पहुंचे टाटानगर स्टेशन जहां स्वचालित कोच वाशिंग संयंत्र कोचिंग डिपो का उद्घाटन किया जहां रेलवे कर्मचारियों ने प्रबंधक विजय कुमार साहू को बुके देकर सम्मानित किया वही रेलवे प्रबंधक जी ने वाशिंग संयंत्र कोचिंग डिपो का फीता काटकर उद्घाटन किया जहां उन्होंने मीडिया से बात कर बताया कि वाशिंग डिपो पर सारे सिस्टम आधुनिक तरीके का लगाया गया है जहां 15 मिनट पर गाड़ी के पूरे तरीके से बाहर साफ किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि जिसकी लागत 2.11 करोड़ की लागत से यह सारे आधुनिक सिस्टम ऑटोमेटिक मशीन लगाया गया जो भी गाड़ी मेंटेनेंस के लिए आएगी इस प्लांट के माध्यम से वाशिंग होकर बाहर जाएगी जमशेदपुर यह पहली जगह आधुनिक मशीन लगाया गया आगे कई राज्यों पर भी इस तरीके का आधुनिक सिस्टम मशीन लगाया जाएगा जहां काम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े वहीं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द फरवरी महीने पर सेकंड एंट्री गेट का उद्घाटन किया जाएगा जिसे चालू हो जाने से आसपास के कई स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी टाटानगर जमशेदपुर के लोगों का बहुत पुराना मांग था सेकंड एंट्री गेट जिसे जल्द से जल्द फरवरी महीने के लास्ट पर टाटानगर उतारने वाले पैसेंजर को सौगात में मिलेगी.
इसकी सारी जानकारी चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने दिया।