जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा में पुर्णिमा नेत्रालय तमोलिया द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ।
हजूरी ग्रंथी बाबा निरंजन सिंह ने अरदास की। इसके उपरांत नेत्र चिकित्सक डॉक्टर शहाबुद्दीन ने निशुल्क अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह ने अस्पताल प्रबंधन के प्रति आभार जताया कि उन्होंने नेत्र चिकित्सक एवं टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ को भेज कर सराहनीय एवं मानवीय कर्तव्य का निर्वहन किया है।
इस मौके पर चेयरमैन मोहन सिंह, अवतार सिंह कलसी, सविंदर सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, कैशियर खुशविंदर सिंह, स्त्री सत्संग प्रधान बीबी मनजीत कौर बीबी सतनाम कौर आदि उपस्थित थे।