अरवा राजकमल ने कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भ्रमण किया। इस क्रम में उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में सम्बंधित पदाधिकारिगण के साथ बैठक कर आधारभूत संरचनाओं, कोविड टीकाकरण, पेंशन योजना इत्यादि की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने RCPLWA सड़क निर्माण हेतु किए जा रहें कार्य की समीक्षा कर कुचाई प्रखंड हेतु चयनित किए गए सड़को का जल्द से जल्द लेआउट तैयार करने की बात कही। उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बतया की कुचाई प्रखंड में विकास योजना समेत आधारभूत संरचनाओं में गति देने, कोविड टीकाकरण, पेंशन योजना से वंचित लाभुकों को लाभान्वित करने तथा कुचाई प्रखंड में RCPLWA के तहत 150 KM सड़क निर्माण के कार्यों में प्रगति लाने, अन्य सड़को का चयन कर अग्रतर कार्रवाही सुनिश्चित करने के उदेश्य से प्रखंड कार्यालय में सम्बन्धित पदाधिकारीगण के साथ बैठक किया गया है। उन्होंने कुचाई प्रखंड क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए और किसी गाँव में सड़क की आवश्यकता है या किसी क्षेत्र में की वर्षो पुरानी सड़क है जो जर्जर की स्थित में है को चयनित करने के उदेश्य से REO के पदाधिकारी तथा BDO, CO के साथ वार्ता की गई है। उपायुक्त ने कहा की क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने वाले स्थानीय लोग पदाधिकारी के द्वारा भी आवश्यकता को देखते हुए 9 सड़को की सूची दी गई है उसके अलावा बारूहातु, रोलाहातु, गोमियाडीह और रुगुडीह चारो पंचायतो में ज़्यदा आधारभूत संरचना बनाने की आवश्यकता है। जिसमे जिले के एससीए कमिटी के द्वारा कुछ योजनाओं का चयन किया गया है।जिसमे स्थानीय पदाधिकारी का सुझाव लेते हुए वास्तु स्थिति का समीक्षा किया गया। मौके पर बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओ रवि कुमार, सीएचसी प्रभारी शिवचरण हांसदा आदि उपस्थित थे।