डीसी ने किया कुचाई सीएचसी का निरीक्षण, व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया

Spread the love

खरसावां : उपायुक्त अरवा राजकमल ने गुरुवार को कुचाई सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कुचाई सीएचसी में लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन कर इसके संबंध में विस्तार से जानकारी ली. बताया गया कि करीब साढ़े तीन माह में ही ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार हो गया. ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (सीएचआरआई/पीएटीएच) के सौजन्य से किया गया है. कुचाई सीएचसी में लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 200 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है. इसमें 20 ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड लगाया गया है. इसके पश्चात उपायुक्त अरवा राजकमल ने विभिन्न वार्डों का भी जायजा लिया. सीएचसी में ईलाजरत मरीजों से मिल कर फिड़बेक लिया. अस्पातल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधा, दवा, भोजन आदि के संबंध में जानकारी ली. कुचाई सीएचसी के व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने प्रसव गृह, ऑपरेशन रूम, पेशेंट वार्ड का भी जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रुप से कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव चरण हांसदा ने अस्पाताल में दी जा रही सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि कुचाई सीएचसी को लगातार दो बार राज्य पर कायाकल्प पुरस्कार भी मिल चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *