कभी फर्जी पुलिस पदाधिकारी तो कभी एसीबी पदाधिकारी और कभी फर्जी डब्ल्यूएचओ के बड़े डॉक्टर बता कर ठगी करना इसकी फितरत में है। कुछ ऐसा ही मामला चंदवा थाना पुलिस ने उद्भेदन किया है जहां इसके पास से फर्जी एसीबी की आई कार्ड और कई सामान बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि पिछले दिनों चंदवा हॉस्पिटल से डॉ नीलिमा का अपहरण कर लिया था। हथियार के बल पर डॉ नीलिमा को आवास से अपहरण कर लिया डॉ नीलिमा से 2 लाख 50 हज़ार की राशि ली और उनके परिवारिक जानकारी के बाद लगभग 24 घण्टे के बाद मुक्त कर दिया। इस घटना की जानकारी के बाद कई दिनों तक डॉ नीलिमा डरी और सहमी हुई थी। बाद में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी वहीं इस घटना के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा लातेहार एसपी अंजनी अंजन से मुलाकात कर घटना कांड से उद्भेदन करने का फरियाद लगाई थी । वही लातेहार एसपी अंजनी अंजनी घटना कांड से उद्भेदन को लेकर एक टीम गठित की थी इस टीम में लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा चंदवा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार मुकेश चौधरी सहित कई पुलिस के अधिकारी ने आखिरकार इस अपहरण की घटना का उद्भेदन कर दिया । लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना के बाद हर पहलुओं पर जांच कर इस अपहरण कांड का मुख्य आरोपी भागीरथी सेठी उड़ीसा का रहने वाला है और अब तक इस तरह की घटना का अंजाम दे चुका है पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इसके पास से फर्जी एसीबी का पदाधिकारी का आई कार्ड सहित कई सामानों को बरामद किया है यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है वहीं अंजनी अंजन ने इस टीम में शामिल पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों का पुरस्कृत करने की बात कही है।
Ashish Kumar Baidya Latehar