‘माघे पूजा’ के मद्देनजर ‘देशाउली’ सरना पूजा स्थल का साफ-सफाई कार्यक्रम किया गया

Spread the love

आज दिनांक 30-01- 2022 दिन रविवार को प्रातः 8:30 बजे पूर्वाहन से दिन के 3:00 बजे अपरान्ह तक आगामी दिनांक 18 फरवरी 2022 को निर्धारित आदिवासी ‘हो’ समाज का प्राकृतिक पर्व ‘माघे पूजा’ को मद्देनजर रखते हुए आदिवासी हो समाज महासभा शाखा पूर्वी सिंहभूम एवं आदिवासी ‘हो’ समाज बिरसानगर,जमशेदपुर के संयुक्त तत्वधान में जमशेदपुर बिरसानगर जो नंबर 2 में स्थित आदिवासी हो समाज ‘देशाउली’ सरना पूजा स्थल का साफ-सफाई कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महासभा शाखा पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री जयपाल सिरका के निर्देशन में महासभा के सचिव श्री संतोष कुमार पूर्ति का विशेष पहल एवं निजी आर्थिक सहयोग रहा। ज्ञात हो कि विगत दिनों कोरोना काल के वजह से तकरीबन 2 वर्षों से ‘देशाउली’ पूजा स्थल की साफ सफाई नहीं हो पाने के कारण एवं बारिश के कारण झाड़ियां उग गई एवं गंदगी हो गई थी। जिसे सामाजिक स्तर पर निर्णय लेकर सदस्यों के श्रमदान एवं निजी खर्च पर मजदूरों के सहयोग से देशाउली सरना पूजा स्थल का साफ-सफाई कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रमदान हेतु महासभा जिला पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावे समिति के सह सचिव श्री दीपक बिरूली, राजन समद, हरीश बिरूली, दुरई समद, रोशन बारी,कमल लागुरी, अनीश होनहागा, मूलचंद तूबिद, प्रेमचंद्र लागुरी, पवन दोराईबुरूु, आजमोहन लागुरी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। समाज की ओर से अपेक्षा की जाती है कि आगामी पूजा स्थल के साफ सफाई के दौरान अधिक से अधिक लोग अपना श्रमदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *