खरसावां प्रखंड के रिडिंगदा गांव में विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को गांधी चबूतरा एवं शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। मालूम रहे कि उक्त विधायक योजना (टीएसपी) की ओर से किया जाएगा। इस दौरान विधायक श्री गागराई ने गांव के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जिला प्रवक्ता अनुप सिंहदेव, प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, कालीचरण बानरा, साधु चरण सोय, मोहम्मद दबंग, दिलदार हेम्ब्रम, सृजन हाईबुरू,सोयना सरदार, लालू हांसदा,राम हांसदा, खुदीराम उग्रसुंडी समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।