जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना व्यंगबिल पंचायत अंतर्गत समुदायिक भवन व्यंगबिल सुंदर नगर पर पारस नाथ शर्मा के नेतृत्व पर प्रेस संवाददाता किया गया जहां मजदूरों ने बताया कि परफेक्ट इलेक्ट्रिकल कंसर्न कंपनी विगत वर्ष 2006 पर जहां कंपनी पूरी तरीके से बंद हो गई जहां लोगों के पीएफ के पैसों को लेकर लोग दरबदर भटक रहे हैं कभी ऑफिस तो कभी कारखाने के मालिक से बात किया जा रहा है वही मजदूरों ने बताया कि कंपनी के मालिक मजदूरों का पैसा गबन कर पूरी तरीके से बैठ गए जहां नौकरी खत्म हो जाने पर रोजी रोटी के लिए मोहताज वहीं कंपनी के मालिक द्वारा अत्याचार कर मजदूरों का पैसा गबन कर मजदूरों से बात करने उनके दुख के घड़ी पर आंख बंद कर गरीब मजदूरों को दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिए.
मौके पर उपस्थित परफेक्ट इलेक्ट्रिकल कंसर्न कंपनी के मजदूर वर्कर बलाई दत्ता, रविंद्र नाथ रचित, अरुण दत्ता, जय प्रकाश शर्मा, निरंजन गोप, शेखर मुर्मू, देवीराम सोरेन, उमेश प्रसाद सिंह समेत और कई सारे मजदूर वर्कर उपस्थित रहे।