जमशेदपुर में एन्टी लेप्रोसी डे के मौके पर 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक कुस्ट जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, विभिन्न प्रचारों के माध्यम से कुस्ट के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस मौके पर बिस्टुपुर स्थित अंत्योदय कुष्ठ आश्रम में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
आधुनिक चिकित्सा पद्धति में कुष्ठ रोग का इलाज संभव है। बशर्ते समय पर इसका इलाज सम्पूर्ण तरीके से हो सके। जिसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है , इसी उद्देश्य को लेकर इस अभियान को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुरू किया गया है , इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह , जिले के सिविल सर्जन डॉ ए. के.लाल समेत कई स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद रहे । अंत्योदय कुष्ठ आश्रम में जागरूकता सभा का आयोजन कर इसकी शुरुआत की गई । इस अभियान के तहत विभिन्न तरीकों से कुष्ठ रोग के प्रति आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग सही समय पर इसका पहचान कर इसका इलाज कर सके , वही इस दौरान दवाई व मेडिकल किट आश्रम के कुष्ठ पीड़ितों के बीच बांटा गया ।