जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत सब्जी मंडी में वाहन हटाने को लेकर मारपीट हुई. इस दौरान दिलीप मंडल ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मंडी में मजदूरी करने वाले ज्योतेष कुमार को मारकर घायल कर दिया. इस घटना में ज्योतेष घायल हो गया. घटना के बाद वह शिकायत लेकर साकची थाना पहुंचा जहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. ज्योतेष मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और साकची सब्जी मंडी में मजदूरी करता है. ज्योतेष ने बताया कि सुबह चार बजे दिलीप मंडल और अन्य लोग जिनकी बगल में ही गद्दी है वे लोग आए और उसे वाहन हटाने को कहा. वाहन हटाने को लेकर ही सभी ने क्रिकेट बैट और अन्य चीजों से मारकर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बचाया.