जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत गांधी घाट के पास रैश ड्राइविंग कर रहे स्कूटी सवार तीन नाबालिग को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में स्कूटी सवार दो नाबालिग ट्रेलर की चपेट में आकर घायल हो गए जबकि स्कूटी चालक एक घटना में बच गया. उसे हल्की चोटें आई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पातल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में मानगो दाइगुटु निवासी रौशन और हर्ष शामिल है जबकि स्कूटी चालक को हल्की चोटें आई है. घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर घायल के परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. रौशन के पैर पर ट्रेलर चढ़ गया जबकि हर्ष के पेट में ट्रेलर का चक्का चढ़ा है. हर्ष को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया जा रहा है, उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. जानकारी देते हुए स्कूटी चालक ने बताया कि वे लोग अपने अन्य साथियों के साथ मानगो से कदमा लिंक रोड में फोटो खिचवाने जा रहे थे. उसके अन्य साथी आगे निकल चुके थे. वो स्कूटी को सड़क पर लहराकर चला रहा था. गांधी घाट के पास एक ट्रेलर ने उन्हे अपने चपेट में ले लिया. घटना में वह ट्रेलर से दुर जा गिरा जबकि उसके साथी ट्रेलर की चपेट में आ गए.