जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस से पूर्व तमाम बाजार तिरंगों से पटे पड़े दिखे, चारों ओर बाजार में केवल तिरंगा झंडा ही दिखाई दे रहा है, 25 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के तिरंगे झंडे बाजारों में बिकते दिखे।
वैसे हर वर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडों की खूब बिक्री शहर में होती है, इस बार भी गणतंत्र दिवस के पूर्व बेला पर एक से बढ़कर एक झंडे बाजारों में नजर आए, जहां बैच, ब्रेसलेट, छोटे झंडों से लेकर बड़े झंडे बाजारों में नजर आए, दुकानदारों के अनुसार 25 रुपये से लेकर 500 रुपय तक के झंडे बाजार में उपलब्ध है जिनकी खरीदी लोग कर रहे हैं।