जमशेदपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला प्रसाशन द्वारा मतदान के प्रति सभी को जागरूक करने का सपथ लिया गया

Spread the love

जमशेदपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला प्रसाशन द्वारा मतदान के प्रति सभी को जागरूक करने का सपथ लिया गया, जिला मुख्यालय सभागार एवं जिला पुलिस मुख्यालय दोनों ही स्थानों पर तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस दौरान सपथ लिया।

जिला पुलिस मुख्यालय में इस दौरान जिला पुलिस कप्तान डॉ एम तमिल वणन के अगुवाई में तमाम वरीय अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने इस दौरान मतदान एवं इसके प्रति जागरूक करने का सपथ लिया, जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि मतदान प्रत्येक देश वासी का अधिकार एवं कर्तव्य है और जाति धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर इस कर्तव्य को सभी को निभाना चाहिए, सपथ ग्रहण के माध्यम से तमाम पुलिस जवान खुद मतदान के प्रति जागरूक रहकर दुसरो को भी इसके प्रति जागरूक करने का सपथ आज के दिन ले रहे हैं।

डॉ एम तमिल वणन (एसएसपी, जमशेदपुर)

वहीं जिला मुख्यालय सभागार में भी सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जहां जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत के नेतृत्व में जिले के तमाम वरीय अधिकारियों एवं मुख्यालय के कर्मचारियों ने भी मतदाता जागरूकता का सपथ लिया, वैसे तमाम जिलों में आयोजित इस सपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण भी इस दौरान किया गया, सभी ने इस दौरान मतदान के प्रति जागरूक रहकर दूसरों को भी जागरूक करने का सपथ लिया।

परमेश्वर भगत (उप विकास आयुक्त, जमशेदपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *