उलियान गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले भानु माझी को कपाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह कपाली ओपी क्षेत्र से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि वह सुबह-सुबह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कपाली की तरफ जा रहा था, तभी कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लियाजमानत पर छूटकर आया था बाहर
भानु माझी अभी हाल ही में जमानत पर छूटकर बाहर आया था. इसके पहले वह 2020 में पुलिस की गिरफ्त में आया था. भानु के खिलाफ कदमा में 10 सितंबर को मेरिन ड्राइव में फायरिंग करने के साथ-साथ 5 सितंबर रॉबिन गोराई के भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था. उसके खिलाफ कई व्यापारियों से भी रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है. पुलिस सूत्रों के अनुसार भानु की तलाश बोकारो पुलिस भी एक हत्या के मामले में कर रही थी.