चांडिल। झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय सुधीर महतो की पुण्यतिथि मनाई गई। चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक ने शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। जिला परिषद ओमप्रकाश ने कहा उनका योगदान ईचागढ़ विधान सभा के लिए काफी अहम रहा। पुण्यतिथि के अवसर पर ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो, चांडिल के जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, गुरुचरण किस्कू, झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।