पिछले तीन माह से जारी अभिभावकों का इंतजार शनिवार (22 जनवरी) को खत्म हो गया. शहर के करीब 70 प्राइवेट स्कूलों में से 42 स्कूलों प्रवेश कक्षा में एडमिशन के लिए शनिवार को चयनित बच्चों के नामों की सूची जारी कर दी. यह परिणाम यानी चयनित बच्चों की सूची सुबह छह बजे से ही तय समय के मुताबिक जारी की गयी, जिसे लेकर अभिभावकों में काफी उत्सुकता देखी गयी. सुबह से विभिन्न स्कूल द्वारा निर्धारित समय से पहले ही अभिभावकों का आना शुरू हो गया था. शाम चार बजे तक स्कूलों में चयनित बच्चों की सूची जारी होती रही. कुल 10 हजार 500 सीट पर नामांकन के लिए स्कूलों के द्वारा सूची जारी की गयी. इस दौरान जिन अभिभावकों को अपने बच्चे का नाम चयन सूची में मिला, उनके चेहरे पर खुशी देखी गयी. इसके विपरीत वैसे अभिभावक • जिनके बच्चे के नाम सूची में कहीं नहीं मिल रहे थे उनके चेहरे पर मायूसी नजर आयी. बता दें कि विभिन्न स्कूलों की इस साल साढ़े दस हजार सीटों पर नामांकन के लिए करीब एक लाख से अधिक आवेदन स्कूलों के पास जमा हुए थे. एक- एक अभिभावकों ने चार-पांच स्कूलों में दाखिले को आवेदन दिया था. इस बार सबसे पहले चयनित बच्चों की सूची साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय द्वारा जारी की गयी. इस स्कूल द्वारा सुबह छह बजे ही अपनी वेबसाइट पर चयनित बच्चों की सूची अपलोड कर दी गयी थी. साथ ही उसे अपने नोटिस बोर्ड पर भी लगा दिया गया. इसके साथ ही कई स्कूलों की ओर से लिस्ट के साथ ही •एडमिशन की तिथि व शुल्क आदि की भी जानकारी दी गयी है.