शनिवार को राजनगर पुलिस ने बैटरी चोर दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया।बीते दिनों राजनगर थाना अंतर्गत केन्दमुंडी पंचायत के सोसोमली गांव में लगे सोलर लाईट की बैटरी चोरी करते युवक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। और ग्रामीणों द्वारा इसकी लिखित शिकायत भी थाना में दी गई थी।वहीं इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए राजनगर थाना प्रभार चंदन कुमार ने एक टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया। जिसमें बैटरी चोरी के दो आरोपीयों को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।बता दें कि गुरुवार की रात सोसोमली गांव में लगे सोलर लाईट खम्बे से एक युवक बैटरी की चोरी करने का प्रयास कर रहा था।इसी दौरान ग्रामीणों को भनक लगी और उस युवक को मोटरसाइकिल समेत पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।वहीं एक युवक भागने में कामयाब रहा।जिसे पुलिस ने शनिवार को चोरी की बैटरी के साथ रुतडीह(पखनाडीह)उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेल भेज दिया गया।
बता दें कि एक युवक अभिषेक महतो तुमुंग गांव का रहने वाला है। दूसरा ज्ञानरंजन महतो जो रुतडीह गांव के पखना डीह टोला का रहने वाला है।वहीं इस खुलासे को राजनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*