जमशेदपुर में महाराणा प्रताप और दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर शहरवासियों ने वीरों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोलचक्कर पर स्थापित महाराणा प्रताप के मूर्ति पर इस दौरान विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने वीर महाराणा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित की , साथ ही सभी ने उनके आदर्शों पर चलते हुए देश को आगे लेकर जाने का संकल्प लिया ।
वहीं एमजीएम चौक गोलचक्कर पर दानवीर भामाशाह के चित्र पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने भी पुष्प अर्पित करते हुए श्रधांजलि दी , सभी ने इस दौरान भामाशाह अमर रहे के नारे लगाए , इन्होंने कहा कि दानवीर भामाशाह ने अपने मित्र महाराणा प्रताप के युद्ध मे सहायता के लिए अपना खजाना खोल दिया था और तभी से उनका नाम दानवीर भामाशाह पड़ा , उनके आदर्शों पर चलकर सभी लोग आज के दिन समाज की सेवा का प्रण लेते हैं । इधर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया एवं हेल्पिंग हैंड द्वारा महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई. ताकि श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करनी पड़े.