टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हादसा : काम के दौरान ट्रैक्शन तार टूटने से पांच कर्मचारी घायल

Spread the love



टाटानगर रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के पास ही ट्रैक्शन तार की मरम्मत करने के दौरान तार टूटकर गिरने से पांच रेल कर्मचारी घायल हो गये. सभी घायल रेल कर्मचारियों को पहले तो टाटानगर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर सभी की गंभीर हालत को देखते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है.इंजन पर चढ़कर कर रहे थे मरम्मत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी रेल कर्मचारी ट्रैक्शन इंजन पर चढ़कर ट्रैक्शन तार की मरम्मत कर रहे थे. इस बीच तार अचानक टूटकर गिर गया. घटना में सभी रेल कर्मचारी भी नीचे गिर गये. हादसे में अजय कुमार प्रधान और सनातन मुर्मू को गंभीर चोटें आयी है. बाकी के सिंकू कुमार, उमेश ठाकुर और तपन तिवारी को भी हल्की चोटें आयी है.सेफ्टी की अनदेखी का आरोप
जिस तरह से घटना घटी है उससे यह साफ हो रहा है कि बगैर सेफ्टी के ही रेल कर्मचारियों से काम लिया जा रहा था. अगर सेफ्टी पर ध्यान दिया गया होता तब रेल कर्मचारी धड़ाम से जमीन पर नहीं गिरते. इसमें से दो रेल कर्मचारी रेलवे लाइन पर ही गिर गये थे. इस कारण से उन्हें गंभीर चोटें आयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *