आजसू जिला अध्यक्ष बने कन्हैया सिंह,बधाइयों का लगा तांता

Spread the love



आज दिनांक 18 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे आजसू केंद्रीय कार्यालय में पार्टी प्रधान प्रवक्ता श्री देवशरण भगत ने सभी 24 जिलों के जिला अध्यक्ष और प्रधान सचिव की घोषणा किये ।
घोषणा कर रहे देवशरण भगत ने पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष के तौर पर पुनः कन्हैया सिंह की घोषणा हुई जबकि कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर फणीभूषन महतो की घोषणा हुई वही प्रधान सचिव के रूप जिला परिषद सदस्य रहे बुधेश्वर मुर्मू को बनाया गया,बताते चले कि कन्हैया सिंह इससे पूर्व 2008 में पहली बार जिला अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी 3 वर्षो के अंतराल बाद केंद्रीय सचिव बनाये गए और जिला अध्यक्ष समीर म्हणती को बनाया गया जिनका 2016 तक कार्यकाल रहा पुनः पार्टी ने दुबारा 2016 में पार्टी ने जिम्मेवारी दी जो 16 दिसम्बर 2021 तक बने रहे पुनः सम्मेलन हुई और तीसरी बार पार्टी ने भरोषा जताया है,कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ मुझे दायित्व या जिमेदारी सौपा है उक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहूँगा,साथ ही मेरे कार्यकाल में उन कमियों को पूरा करने का कार्य करूँगा जो अधूरा रह गया है ।
स्वागत करने में जिला सह सचिव कमलेश दुबे,प्रवक्ता अप्पू तिवारी,समरेश सिंह,रवि राजू ,भाजपा नेता लालचंद सिंह,अमर सिंह,जितेंद्र सिंह,हिन्दू जागरण मंच से बलबीर मण्डल,सुमन सांडिल्य,विनय सिंह,गणेश दुबे,अशोक शुक्ला,प्रवीण प्रसाद,कौशिक शवाई,समेत अन्य मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *