चांडिल। बुधवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के पूड़िशिलि सामुदायिक भवन में लंबू किस्कू कि अध्यक्षता में गांव गणराज्य लोक समिति, संयुक्त ग्राम सभा मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। सामाजिक कार्यकर्ता कर्मु चंद्र मार्डी ने कहा कि तमुलिया स्थित श्राची ग्रीन कंपनी ने आदिवासी मूलवासी सीएनटी एक्ट के अंदर आने वाले जमीन पर अवैध तरीके से बहु मंजिला मकान बना रही है। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से श्राची ग्रीन कंपनी के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। अन्यथा सामाजिक संगठन के साथ ग्रामीण जोरदार आंदोलन करने की बात कहा है। इस मौके पर लंबू किस्कू, अरनब सेन, माणिक सिंह सरदार सहित कई लोग उपेस्थित थे।