चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु के चाकुलिया निवासी इंद्रजीत महतो उर्फ बापी महतो को पिंडराबेड़ा श्रीरामपुर स्थित फास्ट चॉइस मिक्सिंग प्लांट में विगत सात जनवरी को रात में वाहन से उतरने के क्रम में फिसल कर गाड़ी के नीचे गिर गया था। उसे बेहतर इलाज हेतु जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के क्रम में इंद्रजीत महतो की मौत हो गई। मौत की जानकारी परिजनों ने चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक को दिया। जिला परिषद ने मृतक के परिजनों को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो से मिलाकर जानकारी दिया। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर कंपनी प्रबंधन को बुलाकर विचार विमर्श किया और 6 लाख रुपए मुआवजा की बात पर सहमति बनी। इस दौरान कंपनी प्रबंधन के द्वारा तत्काल विधायक सविता महतो के हाथों परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक दिया एवं एक लाख रुपए अंतिम संस्कार के लिए देने पर सहमति बनी। इस दौरान प्रबंधन की ओर से प्लांट मैनेजर नरेंद्र बोस, संजय मिश्रा, जग्गी सिंग, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, अनिल महतो, रंजीत महतो, नीलमणि महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।