जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गई बोलेरो को पुलिस ने रांची के नगड़ी से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की भी गिरफ्तारी की है जिसमे नेक मोहम्मद उर्फ गोपी, रांची के हिंदपीढ़ी निवासी मो राजू, और नगड़ी निवासी जावेद अख्तर शामिल है जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी मो अफसर रांची के जेल में बंद है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजित कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर को सिदगोड़ा चार नंबर बगान से भीम कामत की बोलेरो चोरी हो गई थी. इस संबंध में जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र में गैरेज चलाने वाला नेक मोहम्मद ने चोरी की योजना बनाई थी और अपने साथी मो अफसर के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. नेक मोहम्मद और मो अफसर की पहचाना जेल में ही हुई थी.14 दिसंबर को मो अफसर जेल से बाहर आया और दूसरे दिन ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली की दोनो ने बोलरो को रांची के हिंदपीढ़ी निवासी मो राजू को बेचा है और मो राजू ने जावेद अख्तर को बेच दिया था. पुलिस ने जावेद अख्तर के पास से बोलेरो बरामद किया है.