सरायकेला-खरसावां जिले के मां आकर्षणी पीठ में मागे बुरु और आखान पूजा राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइड लाइन के अनुरूप होगी. यह फैसला 12 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले पूजा व मेले की तैयारियों को लेकर मां आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पुजारी नारायण सरदार ने की.बैठक के बारे में रविवार को जानकारी देते हुए मुख्य पुजारी ने बताया कि राजनीतिक दलों से परिसर में किसी तरह का झंडा-बैनर नहीं लगाने की अपील की गई है. फेस मास्क के बिना किसी को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सभी श्रद्धालुओं को लगातार हाथों को सैनिटाइज करते रहने की भी सलाह दी गई है. मेले में मेड़िकल कैंप भी लगाया जाएगा और पूरी व्यवस्था पर निगरानी के लिये एक कंट्रोल रूम निरंतर काम करेगा. मुख्य पुजारी ने बताया कि 10 व 11 जनवरी को आकर्षणी पहाड़ी पर स्थित माता के पीठ पर पूजा अर्चना बंद रहेगी. 10 व 11 जनवरी को आम श्रद्धालुओं के लिये पीठ में जाना वर्जित किया गया है. इस अवधि में श्रद्धालु पहाड़ी के नीचे माता की पूजा कर सकेंगे.12 जनवरी को मागे बुरु पूजा के पश्चात ही मां आकर्षणी पीठ पर पूजा होगी. सोशल डिस्टेंश का अनुपालन करते हुए 12 जनवरी को मागे बुरु पूजा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पूजा व 15 जनवरी को आखान पूजा का आयोजन किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से प्रताप मिश्रा, लखन बांदिया, रामजी सिंहदेव, प्रभाकर मंडल, मोहन लाल हेंब्रम, मंगल हेंब्रम, शिव शंकर हेंब्रम, प्रेम कुमार गोप, नंदलाल नायक, राजेश सरदार, गोविंद सरदार, मधुसुदन सरदार, कार्तिक नायक, हिमांशु गांगुली, भागिरथी मंडल, रतन लाल महतो, परिमल गांगुली, बासुदेव नायक आदि उपस्थित थे.