जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो छोटा पुल से स्वर्णरेखा नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने उसे रोकने की भी कोशिश की पर जब तक लोग उसे रोक पाते तब तक वह नदी में कूद चुका था. नदी में मौजूद मछुआरों ने किसी तरह उसे नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक का नाम लालू है और वह उलीडीह थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान के पास रहने वाला है. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है.