पोटका प्रखंड अंतर्गत अंतर राज्ययीय चेकपोस्ट रसुनचोपा एवं अंतर जिला चेकपोस्ट हाता में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, सीओ इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा व अमित रविदास ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी आगंतुकों का पूर्ण विवरण लें। कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाते हैं तो आइसोलेट होने की सुविधा की जानकारी दें, इनकार करते हैं तो जिले में प्रवेश नहीं करने दें। प्रतिनियुक्त कर्मियों से खुद की सुरक्षा का भी ख्याल रखने को कहा गया। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए तथा संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सभी उपाय अपनाते हुए दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही गयी।