जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल आर. इ. ओ. ऑफिस पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद विद्युत वरण महतो जहां नए पथ निर्माण कार्य एवं मरम्मत को लेकर आर. इ. ओ. ऑफिस के अधिकारियों से बात कर कई फैसलों पर निर्णय लिया गया वहीं उन्होंने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में बहरागोड़ा से लेकर गदरा सोल उड़ीसा सीमा से लेकर पश्चिम बंगाल तक अधिकारियों से बात कर जिस की सूची तैयार कर ली गई है ऐसी जगह पर नए पथ निर्माण कार्य एवं मरम्मति कार्य किया जाएगा लगभग 2 साल के भीतर जिन जिन जगह की सूची तैयार किया गया है उन सभी जगह पर पथ निर्माण कार्य जल्द से जल्द आरंभ किया जाएगा।
इसकी सारी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने दिया.
मौके पर उपस्थित पार्टी के लोग एवं आर इ ओ अधिकारी मौजूद रहे।