
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा टाटा कंपनी के माल ढूलाई के कार्य करने वाले 7 हजार ड्राइवरों के अधिकार की मांग को लेकर आगामी 11 फ़रवरी को चक्का जाम हड़ताल किया जायेगा, और कंपनी के प्रोडक्सन को ठप्प किया जायेगा, इसकी तैयारियों को लेकर यूनियन ने बुधवार को ड्राइवरों के साथ बैठक की, जहां सभी ड्राइवरों ने अपने हक़ के लिए आंदोलन करने की रणनीति बनाई, यूनियन अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया की झारखण्ड सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन ड्राइवरों को नहीं दिया जाता हैँ, कंपनी पार्किंग की स्तिथि नरकीय हो गई हैँ, मेडिकल के नाम पर पार्किंग में ड्राइवरों से अवैध वसूली की जा रही हैँ, वहीँ मजदूरों के वेतन को ताक पर रखकर टेंडर निकाला गया हैँ, इन तमाम मुद्दों के खिलाफ टाटा स्टील पार्किंग, ट्यूब पार्किंग, टिनप्लेट पार्किंग और सीआरएम बारा पार्किंग गेट को जाम कर हड़ताल किया जायेगा.
