टाटानगर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में चाकूबाजी व छिनतई प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर खड़ी टाटा खड़गपुर पैसेंजर के कोच में एक जनवरी को एक यात्री को चाकू मार कर छिनतई करने के प्रयास मामले आरपीएफ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विदित हो कि बदमाशों द्वारा चाकू से घायल हुए रायगढ़ निवासी संदीप कुमार मंडल ने टाटानगर रेल थाना में केस दायर किया था. इस घटना की सूचना मिलने के उपरांत सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी पहचान की गयी. इसके आधार पर 4 जनवरी की रात में आरपीएफ उड़नदस्ता दल और आरपीएफ पोस्ट टाटा एवं जीआरपी टाटा द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को टाटानगर रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल उर्फ रोहित कुमार बताया, जो बागबेड़ा निवासी है. उसने बताया कि टाटा खड़गपुर ट्रेन में उनके द्वारा एक यात्री से छिनतई करने का प्रयास के दौरान उसके शरीर पर चाकू से हमला किया गया था तथा उसके निशानदेही पर हमले में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया. पूछताछ में राहुल ने बताया कि स्टेशन में हमला करने के बाद वे लोग स्टेशन से बाहर निकल गए और पुराने सिंह होटल के पास सुनसान जगह पर एक व्यक्ति से उसके सामान छिनने का प्रयास के दौरान उसके ऊपर भी चाकू से हमला किया और वहां से भाग गए. पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई हेतु जेल भेज दिया गया है. राहुल उर्फ रोहित कुमार पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में रेल थाना टाटानगर से जेल जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *