
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के खड़काई रोड में हुए हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया हैँ, इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैँ, बता दें इस घटना में जुगस्लाई निवासी सोहैल अली की हत्या की गई थी, घटना में शामिल ऋषि दलई, जसबीर सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया हैँ, मामले में संलिप्त एक अन्य अपराधी फरार हैँ जिसके गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की हैँ, इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी ने कहा की मृतक का तीनों अपराधियों के साथ पहले से दोस्ती था और विगत दिनों इनके बिच मारपीट भी हुई थी, और इसी मारपीट के बदले के रूप में यह हत्या की गई, पुलिस ने गिरफ्त में आये अभियुक्तों के पास से तीन धारदार हथियार जब्त किये हैँ, फिलहाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ.
