
चांडिल नव वर्ष के आगणन को लेकर चांडिल के भूईंयाडीह में लगने वाले तिन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला के दुसरे दिन ईंचागढ़ के सविता महतो एवं चांडिल के जिला पार्षद सदस्य सह झामुमो महिला मोर्चा जिला सचिव पिंकी लायेक ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस दौरान विधायक ने कहा हमारी संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है। इस सांस्कृतिक मेला में प्रथम दिन छपल छपल द्वितीय दिन झुमुर संगीत तथा तृतीय दिन छोऊ नृत्य का आयोजन किया गया है। इस मौके पर पिंकी लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य ओमप्रकाश लायेक, काबलु महतो, झामुमो नेता दिलीप महतो, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, झामुमो जिला सचिव वैधनाथ टुडु, राहुल वर्मा, धरमू गोप, रविन्द्र नाथ तंतुबाई, लक्ष्मीकांत महतो शिव शंकर लायेक, मिलन तुंतुबाय, बादल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
