
इस अभियान के तहत पुलिस केवल छोटे स्तर के आरोपियों तक सीमित न रहकर नशे की पूरी सप्लाई चेन को ध्वस्त करने पर काम कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी जमशेदपुर पीयूष पांडेय ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत गांजा, ब्राउन शुगर, सिंथेटिक ड्रग्स, कोडीन बेस्ड कफ सिरप समेत सभी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों के मामलों में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है। उद्देश्य यह है कि केवल बिचौलियों को नहीं, बल्कि सप्लायर से लेकर कस्टमर तक पूरी चेन को पकड़ा जाए।
एसएसपी ने बताया कि 1 दिसंबर से अब तक कुल 27 अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस दौरान बड़ी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, कोडीन बेस्ड कफ सिरप और अन्य सिंथेटिक नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में नशा बेचने वाले, सप्लायर और ड्रग पेडलर्स शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान की हर सप्ताह उनके स्तर पर और नगर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में विस्तृत समीक्षा की जाती है, ताकि कार्रवाई को और प्रभावी बनाया जा सके।
एसएसपी पांडेय ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे की समस्या का मूल कारण इसकी मांग है। यदि मांग खत्म होगी तो नशे का कारोबार अपने आप समाप्त हो जाएगा। उन्होंने अभिभावकों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि यदि उनके आसपास कोई नशे का सेवन या ड्रग्स की तस्करी करता दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सूचना देने के लिए नागरिक नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 डायल 112, नजदीकी थाना या जमशेदपुर पुलिस के किसी भी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी
