
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में विगत दो और तीन दिसंबर के माध्यरात्रि में देवनगर आश्रम के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा शेखर सांडील नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, मामले में पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की, पुलिस के दबिश के कारण घटना का मुख्य आरोपी राहुल सिंह ने 9 दिसंबर को न्यायलय में आत्म समर्पण कर दिया, वहीँ पुलिस ने उसके बयान के आधार पर उसके और दो साथी संजय पाल और संतोष कर्मकार को भी गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के मुताबिक मृतक शेखर सांडील और राहुल सिंह पड़ोसी थे और इनका पुराना विवाद चलते आ रहा था, जिस कारण कालांतर में विवाद बढ़ गया और राहुल ने अपने बाकी दो साथियों के साथ मिलकर शेखर की हत्या कर दी, गिरफ़्तार में आये अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल और एक मोटरसाईकल जब्त किया हैँ, फिलहाल तीनों अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ.
