
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को हुई लूट की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में ऑटो चालक सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त ऑटो को भी बरामद कर लिया गया है।
घटना के संबंध में जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने बताया कि मानगो क्षेत्र निवासी नन्दलाल 11 दिसंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर अपने घर मानगो लौट रहे थे। इसी दौरान जब ऑटो बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीलाल नेहरू स्कूल के समीप एक सुनसान स्थान पर पहुंचा, तो ऑटो चालक और उसके एक अन्य साथी ने साजिश के तहत ऑटो रोक दिया।
इसके बाद दोनों आरोपियों ने नन्दलाल को चाकू दिखाकर भयभीत किया और उनके पास से मोबाइल फोन तथा 500 रुपये नगद लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर बिष्टुपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने घटना में संलिप्त शेख सुलेमान और सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी जब्त कर लिया है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने कहा कि शहर में अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है और इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
