
चांडिल गुरुवार को ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक सविता महतो के नेतृत्व में चांडिल के पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह झामुमो केंद्रीय सदस्य ओमप्रकाश लायेक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम को अवगत कराया गया। ओमप्रकाश ने बताया कि सीएम ने सभी कार्य जल्द करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर काबलु महतो, वैधनाथ टुडु, मिलन तुंतुबाय, शंकर लायेक, सुदामा हेंब्रम, धर्मु गोप, मधु गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।
