
बैकुंठ अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले निवासी प्रवीण गोयल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह फ्लैट से अन्य फ्लैट में चले जाते है जहां रात के वक्त सिर्फ सोने के लिए तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में आते है,शुक्रवार सुबह भी पीड़ित परिवार के सदस्य हर रोज़ की तरह अपने एक तल्ले वाले फ्लैट में चले गए जब रात के वक्त तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में सोने आये तो देखा कि घर के बाहर ताला गायब है बाहर दरवाजे पर चिट्किनी लगी है अंदर आकर देखने पर उन्होंने पाया कि घर के अंदर ताला कटा पड़ा है और कमरे के अंदर कबाड से लगभग 18 से 20 लाख के जेवरात गायब है सारे सामान बिखरे पड़े है देर न करते हुए इस संबंध में उन्होंने जुगसलाई पुलिस को सूचना दी जहाँ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है, इस संबंध में फ्लैट के अन्य लोगों से भी गहन पूछताछ जारी है हालांकि पुलिस ने जांच पड़ताल की बात कह कर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया

