जमशेदपुर के बागबेड़ा बिलिनकिट स्टोर में कार्यरत राइडरों ने अपनी सुरक्षा व पे आउट बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए

Spread the love

वर्तमान समय मे गुड्स डिलीवरी कंपनी में एक बिलिन किट कंपनी का खास महल मंडी गेट के सामने बागबेड़ा स्टोर विवादों से घिरता नज़र आ रहा है,दिन रात एक कर ग्राहकों को गुड्स आइटम सप्लाई करने वाले राइडर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है,सही से पे आउट नही मिलने साथ ही आवाज़ उठाने पर काम से निकालने की धमकी से क्षुब्ध होकर लगभग 100 राइडर ने स्ट्राइक कर दी है,जानकारी देते हुए राइडर बीरबल राम व मारुति ने बताया कि 2 दिन पहले राइडर से जुगसलाई में छिनतई की घटना घटी पर स्टोर इंचार्ज ने कुछ एक्शन नही लिया,पे आऊट बढ़ाया नही जा रहा है,लगातार धमकी दी जा रही है ऐसे में काम को फिलहाल रोक दिया गया है

वही दूसरी तरफ स्टोर इंचार्च ने कंपनी लेवल की बात कह कर अपना पलड़ा झाड़ लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *