
जहां एक अनितांत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े दो कार और एक बाईक को अपने चपेट में ले लिया, बताया जाता हैँ की ट्रेलर साकची से मानगो की और जा रही थी और मानगो पुल से पहले हाथी घोड़ा मंदिर के समीप अनितांत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े दो कार से जाकर सीधे टकराई, वहीँ बगल में खड़े एक बाईक भी इसके चपेट में आ गई, हलाकि कार और बाईक में कोई सवार नहीं था जिस कारण किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर न्यायिक करवाई शुरू कर दी हैँ.
