
इसकी लिखित शिकायत के उपरांत जमशेदपुर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और सन्देश के आधार पर वहीँ के स्टॉफ रवि रंजन को हिरासत में लेकर गहन पूछ ताछ की जिसके बाद उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली, जाँच के दौरान यह पाया गया की चोरी के पैसे अभियुक्त रवि रंजन ने उसी कार्यालय में ही छुपाया था जहां पुलिस ने उसी ऑफिस से कुल 8 लाख 91 हजार 500 रूपए बरामद किया, हालांकि अभियुक्त का कोई आपराधिक इतिहास नहीं हैँ और तक़रीबन 20 वर्ष से वो उसी ऑफिस में काम किया करता था, इस बिच स्टोर्स का कैशियर छुट्टी पर था और अभियुक्त रवि रंजन ने लॉकर की चाबी रखे का स्थान देख लिया था और मौका पाकर उसने इस चोरी के घटना को अंजाम दिया था, फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त रवि रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ.
