जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना क्षेत्र में बीते 10 नवंबर को विश्वकर्मा इंजीनियरिंग में दस लाख रूपये और मोबाईल लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है

Spread the love

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में अजीत बेहरा और बाबू सरदार उर्फ़ नेपु शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से लूट के 1.23 लख रुपए नगद, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, हेलमेट और लूट के पैसों से खरीदा गया एक मोबाइल बरामद किया है. मंगलवार को इसकी जानकारी सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि लूट कांड का मास्टरमाइंड अजीत बेहरा था जो इसी कंपनी में काम करता था. उसका पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. अजीत के साथ उसके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है दो अन्य की तलाश जारी है. वैसे उन्होंने 10.25 लाख लूट की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि करीब-करीब साढे चार लाख रुपए के आसपास लूट हुई थी. जिसमें 1.23 लाख रुपए की रिकवरी कर ली गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *