
झारखंड अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक और मन को झकझोर देने वाली है। उमराह के लिए गए लोगों का इस तरह हादसे का शिकार हो जाना पूरे समुदाय के लिए एक बड़ा सदमा है। उन्होंने बताया कि कई परिवार अपने परिजनों के निधन की खबर सुनकर टूट चुके हैं और कई शवों की पहचान भी मुश्किल हो रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस कठिन समय में उन्हें सहारा मिल सके। खान ने कहा कि विदेश मंत्रालय को भी चाहिए कि झारखंड के प्रभावित परिवारों तक सही जानकारी जल्द से जल्द पहुँचाई जाए। हादसे के बाद पूरे अल्पसंख्यक समाज में मातम का माहौल है और सभी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।
