
आरोपी की पहचान बिरसानगर के त्रिलोक कुमार (23) के रुप में की गयी है. वहीं उसके पास से छिनतई किये गये 40,100 रुपये, लेडिज पर्स के साथ साथ रीना दत्ता का आधार व वोटर कार्ड, बाइक और मोबाइल जब्त की गयी है. आरोपी ने स्विकार किया कि वह पीड़िता को बैंक ऑफ इंडिया टेल्को से ही पीछा कर रहा था और पीड़िता का ऑटो जैसे ही अपना आंगन सोसाइटी के पीछे धीरे हुआ वैसे ही अभियुक्त द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में एसएसपी को सूचना प्राप्त हुई की आंगन सोसाइटी के सामने से रुपये से भरा बैग छिनतई करने वाला युवक तातापाथर चौक के पास जंगल में छिनतई में प्रयुक्त बाइक से घुम रहा है.
एसएसपी के निर्देशानुसार सिटी एसपी और सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया.गौरतलब है कि गोविंदपुर के घोड़ाबांझा के अपना आंगन निवासी रीता दत्ता बैंक ऑफ इंडिया के टेल्को शाखा से दोपहर 1.40 बजे पैसे लेकर निकली और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घोडाबांधा स्थित घर के सामने स्थित प्रज्ञा केंद्र में लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए गयी थी. तभी मोटर साइकिल पर सवार एक लड़का तेजी से वहां आया और उनकसे पर्स को झपट्टा मारकर छिनकर भाग निकला, जिससे उनके पर्स में रखे 52 हजार रुपये नगद, वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पास बुल और चेक बुक और मोबाइल था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
