अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला एवं सहायक आयुक्त उत्पाद ,पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुसार कल घाटशिला उपचुनाव मतदान के मद्देनजर दिनांक 10/11/25 को निरीक्षक उत्पाद,

Spread the love

श्री रामदास भगत के पर्यवेक्षण में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब की विभिन्न बिक्री स्थल/भंडारण/मिनी फैक्ट्री पर छापामारी किया गया |
1.मुसाबनी थाना अंतर्गत पारुलिया में बुद्धराम महली के आवास से विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब कुल 9.705 लीटर एवं बीयर 0.500 लीटर बरामद हुआ।
2.घाटशिला थाना अंतर्गत गुरुचरण मार्डी के आवास से करीब 80 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद हुआ।
3.छापामारी एवं गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बबलू पासवान उर्फ बबलू सिंह द्वारा जादूगोड़ा थाना अंतर्गत केन्दाडीह में दुलारी सोरेन के आवास पर मिनी फैक्ट्री संचालित की जा रही है और एक मालवाहक गाड़ी में अवैध विदेशी शराब लोड किया जा रहा है। जादूगोड़ा थाना प्रभारी श्री राजेश कुमार मंडल के सहयोग से आवासीय परिसर में तलाशी के क्रम में
करीब 30 पेटी किंग गोल्ड व्हीस्की, 2 पेटी मैकडॉवेल नंबर 1 (180 ml), एक सिन्टेक्स के टंकी में तैयार करीब 260 लीटर शराब,caramel करीब 30 लीटर ,किंग गोल्ड लेबल का 4 रोल,2 बोरा ढक्कन,चार ड्रम में करीब 800 लीटर कच्चा स्पिरिट के साथ मालवाहक गाड़ी घटनास्थल से जब्त किया गया।

उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
छापेमारी दल में मो गुफरान,अवर निरीक्षक उत्पाद,प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल एवं गृह रक्षक शामिल रहे।

उत्पाद टीम,
पूर्वी सिंहभूम,जमशेदपुर |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *