
साकची थाना क्षेत्र के पुराने कोर्ट रोड में शनिवार की रात मोबाइल छिनतई की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, संकोसाई रोड नंबर 5 निवासी ऑटो चालक अरुण कुमार अपने परिचित से मिलने साकची पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से एक काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवक आए और झपट्टा मारकर अरुण के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद अरुण ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश तेज रफ्तार में भाग चुके थे। स्थानीय लोगों ने पीछा करने की कोशिश की, पर वे सफल नहीं हो पाए। पीड़ित ने तत्क्षण साकची थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है तथा शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल छिनतई की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे गिरोहों पर शीघ्र ही शिकंजा कसा जाएगा।
