
जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार की देर रात संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व ज़ुसलाई ट्रैफिक प्रभारी संजय जनक मूर्ति कर रहे थे। इस दौरान परसुडीह, सुंदरनगर, करनडीह आदि क्षेत्रों से बिस्टुपुर एवं बर्मामाइंस की ओर जाने वाले दर्जनों वाहन चालकों की जांच की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई। ट्रैफिक प्रभारी संजय जनक मूर्ति ने बताया कि अभियान का मकसद शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। कहा कि अक्सर लोग रात में शराब पीकर वाहन चलाते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनती है। उन्होंने बताया कि नशापान करने वाले वाहन चालक सीट बेल्ट भी नहीं लगाते हैं। जांच के दौरान ऐसे कुछ वाहन चालकों को पकड़ा गया तथा उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। ड्रंक एंड ड्राइव अभियान में सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, आरक्षी पूनम सिंह, रविकांत सिंह, सोमेश्वर ओझा समेत अन्य शामिल रहे।
