
जिसमें 1 से 2 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो (नं० JH 10 BS 4040) तेज रफ्तार में मानगो की ओर से परडीह की दिशा में जा रही थी। रोड नंबर 16 के पास अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े दो युवकों और एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन खंभे से टकराते ही रुक गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जब चालक को नशे की हालत में पाया, तो उसे गाड़ी से बाहर निकालकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने भीड़ से चालक को बचाकर थाने ले गई और
पुलिस ने बताया कि चालक पूरी तरह शराब के नशे में था। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने व सड़क दुर्घटना के संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि किसी भी हादसे के बाद कानून अपने हाथ में न लें बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस रोड पर रात में कई बार तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है
