
कदमा थाना क्षेत्र से गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। ईसीसी क्लब के पास स्थित काली मंदिर में वेल्डिंग कार्य के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कदमा मंदिर पथ निवासी छोटू ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटू ठाकुर सुबह करीब 10 बजे अपने एक हेल्पर के साथ मंदिर में वेल्डिंग का काम करने पहुंचा था। यह काम रंजीत सरकार नामक व्यक्ति के कहने पर किया जा रहा था। छोटू जब पोल पर चढ़कर तार जोड़ने की तैयारी कर रहा था, तब उसने रंजीत से पूछा कि बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है या नहीं। रंजीत ने आश्वासन दिया कि बिजली बंद है
रंजीत की बात पर भरोसा कर छोटू ने काम शुरू किया, लेकिन कुछ ही क्षणों में वह तेज करंट की चपेट में आ गया और पोल से चिपक गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद मृतक की पत्नी सपना ठाकुर ने कदमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठेकेदार रंजीत सरकार के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत (धारा 304A) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बिजली कनेक्शन व सुरक्षा उपायों की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि रंजीत सरकार से पूछताछ जारी है।
