
एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखिया डांगा में गुरुवार की शाम एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 39 वर्षीय पिंटू दुलई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम पिंटू दुलई अपने घर के कमरे में था। कुछ देर बाद जब घर के लोग उसे देखने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि पिंटू दुलई फंदे से झूल रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पिंटू दुलई को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार पिंटू दुलई पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पिंटू ढुलाई कैंटीन में काम करता था। उसका एक बच्चा है। हालांकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
