
जमशेदपुर के बिस्टुपुर आदित्यपुर गोलचक्कर के बिच स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर सभी ने पहुंचकर माल्यार्पण किया, मौके पर जिले के सांसद विद्दूत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी की विधायिका पूर्णिमा साहू समेत बड़ी संख्या मे भाजपा नेतागण व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे, जिले के सांसद विद्दूत वरण महतो ने बताया की सरदार पटेल ने तमाम रियासतों को एक कर विकसित भारत का निर्माण किया और उन्ही के विचारधारा को लेकर हम आज भी आगे बढ़ रहे हैँ और आज हमारा भारत आत्मनिर्भर एवं सशक्त भारत बन चूका हैँ. इस इस खास दिवस पर हम सभी सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने का प्रण भी ले रहें हैँ.
